राष्ट्रीय

क्या पाकिस्तान ने गिराए थे भारत के लड़ाकू विमान? जवाब में क्या बोले सीडीएस अनिल चौहान

सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि विमान गिराए गए, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे। भारत ने अपनी सामरिक गलतियों को समझा।

2 min read
May 31, 2025
अनिल चौहान ने कहा अब भारत बिना किसी रणनीति के कोई काम नहीं करता है (Photo-ANI)

Anil Chauhan: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने माना है कि पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष में भारत ने लड़ाकू विमानों को खोया था। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने विमान खोए गए। जनरल चौहान ने पाकिस्तान के दावे को, जिसमें कहा गया था कि उसने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया, "बिल्कुल गलत" बताया। बता दें कि सीडीएस अनिल चौहान ने ये बातें सिंगापुर में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कही है।

‘भारत ने अपनी सामरिक गलतियों को समझा’

सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि विमान गिराए गए, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने अपनी सामरिक गलतियों को समझा, उन्हें सुधारा और दो दिन बाद फिर से सभी विमानों को उड़ाकर लंबी दूरी के लक्ष्यों पर हमला किया। जनरल चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि गलतियों का विश्लेषण और सुधार महत्वपूर्ण है, न कि खोए गए विमानों की संख्या।

पाकिस्तान के दावों को किया खारिज

पाकिस्तान के दावों के बारे में, जिसमें उसने छह भारतीय विमानों को मार गिराने की बात कही थी, जनरल चौहान ने इन्हें खारिज करते हुए कहा कि ये दावे गलत हैं। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है।

‘चीनी हथियार काम नहीं आए’

इसके अतिरिक्त, जनरल चौहान ने यह भी कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हवाई अड्डों पर सटीक हमले किए और पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणालियों को भेदकर 300 किलोमीटर अंदर तक हमला किया। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए चीनी हथियारों की प्रभावशीलता को भी कमतर आंका, यह कहते हुए कि वे "काम नहीं आए।"

पाकिस्तान के साथ संबंधों पर भी बोले सीडीएस

पाकिस्तान के साथ संबंधों पर जिक्र करते हुए अनिल चौहान ने कहा कि अब भारत बिना किसी रणनीति के कोई काम नहीं करता है। पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध कायम रखने का दौर खत्म हो चुका है।

Published on:
31 May 2025 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर