राष्ट्रीय

केजरीवाल पर गिरी एक और गाज, CVC ने दिए ‘शीश महल’ की जांच के आदेश

Shish Mahal Controversy: दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के साथ ही आप आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कानूनी संकट का नया शिकंजा कसता नजर आ रहा है।

3 min read
Feb 15, 2025

Shish Mahal Controversy: दिल्ली में सत्ता से विदाई के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के साथ ही आप आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल पर कानूनी संकट का नया शिकंजा कसता नजर आ रहा है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने केजरीवाल के सरकारी आवास रहे 6 फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के रेनोवेशन पर हुए खर्च की विस्तृत जांच के आदेश जारी किए है। सीवीसी ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) से उन आरोपों की विस्तृत जांच करने को कहा है कि 40,000 वर्ग गज (8 एकड़) में फैले एक भव्य भवन (शीश महल) के निर्माण के लिए भवन नियमों की अवहेलना की गई। बता दें कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कई पूर्व मंत्रियों और सांसदों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। आप के कई नेता और विधायकों पर पहले से मामले दर्ज है। आने वाले दिनों में इनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

अब सबके सामने आ गया आप और केजरीवाल का भ्रष्टाचार

6 फ्लैगस्टाफ बंगले (पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का निवास) के जीर्णोद्धार की जांच के सीवीसी के आदेश पर भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि शीश महल को लेकर आप और अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार अब सबके सामने आ गया है। सीवीसी ने तथ्यों के आधार पर संज्ञान लिया है। मैंने 14 और 21 अक्टूबर को सीवीसी को दो पत्र लिखे थे। मैंने सीवीसी को लिखा था कि 'शीश महल' का क्षेत्रफल मूल रूप से 10,000 गज से कम था, लेकिन बगल के बंगले और 8 टाइप-5 फ्लैट खाली कराकर उसमें मिला दिए गए। क्षेत्रफल में करीब 50,000 गज की वृद्धि हुई, पूरा ढांचा अवैध है। मैंने यह भी लिखा था कि करोड़ों रुपये की बेहिसाब विलासिता की वस्तुएं लगाई गई थीं। मेरे द्वारा लिखे गए दो पत्रों के आधार पर सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी से तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है, सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं।

विजेंद्र गुप्ता ने की थी शिकायत

सीपीडब्ल्यूडी द्वारा भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक सीएम आवास पर एक तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद 13 फरवरी को सीवीसी ने जांच का आदेश दिया था। गुप्ता ने 14 अक्टूबर, 2024 को 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व आवास पर अवैध निर्माण के संबंध में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में शिकायत दर्ज कराई थी।

बीजेपी नेता ने लगाए ये आरोप

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने 40,000 वर्ग गज (8 एकड़) में फैले एक भव्य भवन ('शीश महल') फ्लैग स्टाफ रोड को ध्वस्त कर दिया गया और नए आवास में मिला दिया गया, जिससे ग्राउंड कवरेज और फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) मानदंडों का उल्लंघन हुआ और उचित लेआउट प्लान अनुमोदन का अभाव था।

सीवीसी ने सीपीडब्ल्यूडी को भेजी शिकायत

आपको बता दें कि 16 अक्टूबर को सीवीसी ने आगे की जांच के लिए शिकायत दर्ज की। नवंबर 2024 में सीवीसी ने शिकायत को आगे की जांच के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को भेज दिया। सीवीसी ने आश्वासन दिया कि तथ्यात्मक रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

केजरीवाल ने अपनी सुविधाओं के लिए खर्च किए करोड़ों

21 अक्टूबर को भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री के आवास के जीर्णोद्धार और आंतरिक सजावट पर फिजूलखर्ची के संबंध में सतर्कता आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। मुख्य सतर्कता आयुक्त को अपनी शिकायत में गुप्ता ने भारी वित्तीय अनियमितताओं के बारे में लिखा। केजरीवाल ने अपने आवास के लिए शानदार सुविधाओं पर करदाताओं के करोड़ों रुपये खर्च किए है।

पूर्व आप विधायक नरेश बाल्यान मकोका मामला

दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट को शनिवार को बताया कि वह 24 फरवरी तक दो आरोपियों रोहित उर्फ ​​अन्ना और सचिन चिकारा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर देगी। दोनों गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू से जुड़े मकोका मामले में हिरासत में हैं। इस मामले में पूर्व आप विधायक नरेश बाल्यान भी हिरासत में हैं। कोर्ट ने रितिक उर्फ ​​पीटर के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए 24 फरवरी तक का समय सुरक्षित रखा है।

Updated on:
15 Feb 2025 12:06 pm
Published on:
15 Feb 2025 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर