राष्ट्रीय

IT रेड के बीच कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की गोली लगने से मौत, आत्महत्या या कुछ और?

बेंगलुरु के सेंट्रल इलाके में शुक्रवार को एक बड़े रियल एस्टेट कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

less than 1 minute read
Jan 30, 2026
कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की रहस्यमयी मौत (Photo-X)

Confident Group chairman CJ Roy death: बेंगलुरु के सेंट्रल इलाके में शुक्रवार को एक बड़े रियल एस्टेट कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। Confident Group के चेयरमैन सी.जे. रॉय (57) अपने लैंगफोर्ड टाउन स्थित बंगले में गोली लगने की हालत में पाए गए। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब आयकर विभाग (Income Tax Department) उनकी कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक, सेंट्रल बेंगलुरु के डीसीपी अक्षय हक्काय ने बताया कि रॉय को गंभीर हालत में पहले पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर HSR लेआउट स्थित नारायणा अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत के कारणों का नहीं चला पता

मौत के कारणों का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चला है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं उन्होंने खुद को गोली तो नहीं मारी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा Confident Group से जुड़े कई लोकेशनों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।

बता दें कि Confident Group बेंगलुरु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों, खासकर केरल में बड़े स्तर पर रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स संचालित करता है। कंपनी पहले भी आयकर विभाग की रेड और लंबे टैक्स विवादों में रह चुकी है। इन मामलों में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल और कर्नाटक हाईकोर्ट तक केस चल चुके हैं।

सी.जे. रॉय मूल रूप से केरल के कोच्चि के रहने वाले थे और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े रहे। उन्होंने 2012 में आई मोहनलाल स्टारर फिल्म ‘Casanova’ का निर्माण किया था। इसके अलावा Confident Group कई सीज़न तक ‘Bigg Boss Malayalam’ का टाइटल स्पॉन्सर भी रहा है, जिसे मोहनलाल होस्ट करते हैं।

Updated on:
30 Jan 2026 08:35 pm
Published on:
30 Jan 2026 07:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर