राष्ट्रीय

उत्तराखंड में बादल फटने से मचा हाहाकार, पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, गृहमंत्री अमित शाह ने तुंरत भेजी मदद

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से बात की। इनके अलावा अन्य कई नेताओं ने पोस्ट शेयर कर घटना पर दुख व्यक्ति किया।

2 min read
Aug 05, 2025
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में फटा बादल ( फोटो - उत्तरकाशी पुलिस उत्तराखंड एक्स पोस्ट )

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई है। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में यह हादसा हुआ है। इसके चलते कुछ ही पलों में आस पास के कई इलाकें जलमग्न हो गए। घटना के तुरंत बाद राज्य की धामी सरकार एक्शन में आ गई है और उन्होंने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करने के आदेश दिए है। मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस घटना पर दुख व्यक्ति किया है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस खबर सामने आने के तुरंत बाद सीएम धामी से बात कर केंद्र की तरफ से मदद भेजने का आश्वासन दिया है। इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य कई नेताओं ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस घटना को लेकर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

गृहमंत्री ने सीएम धामी से की फोन पर बात

घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए शाह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी।

चार की मौत, 50 से ज्यादा लोग लापता

इस दुर्घटना में जानमाल का भी भारी नुकासान हुआ है। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य के मुताबिक, इस घटना में अभी तक चार लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब 50 से ज्यादा लोग लापता है। इसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए तेजी से बचाव कार्य किया जा रहा है। लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी है।

युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करने के दिए आदेश

राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

Updated on:
05 Aug 2025 06:22 pm
Published on:
05 Aug 2025 06:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर