राष्ट्रीय

नितिन गडकरी के समर्थन में उतरे कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी नेता, मुस्लिम समाज को लेकर दिया था ये बयान

Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा था कि कोई व्यक्ति जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा या लिंग से महान नहीं बनता, बल्कि गुणों से महान बनता है।

2 min read
Mar 16, 2025
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में जाति आ​धारित राजनीति के खिलाफ अपने विचार व्यक्ति किए। गडकरी ने कहा कि किसी व्यक्ति की महानता उनके गुणों से निर्धारित होती है न कि जाति, धर्म या लिंग से। उन्होंने कहा कि वे इस सिद्धांत पर समझौता नहीं करेंगे, भले ही इसके उन्हें चुनावों में नुकसान हो। केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर अब राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी नेताओं ने गडकरी के बयान का समर्थन किया है।

वह अपनी अलग सोच के लिए जाने जाते हैं : तारिक अनवर

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने नितिन गडकरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मैं उनकी बात से सहमति हूं। तारिक अनवर ने कहा कि अगर नितिन गडकरी ने कहा है तो ये बड़ी बात है। भाजपा में रहकर अगर वह इस तरह की बातें करते हैं तो कुछ तो कारण होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह हमेशा अपनी अलग सोच के लिए जाने जाते हैं, इसलिए वह सरकार और पार्टी लाइन से हटकर बयान देते हैं।

'मुस्लिम समाज को मुख्य धारा में लाना होगा'

तारिक अनवर ने कहा कि जहां तक मुस्लिम समाज में शिक्षा की आवश्यकता का सवाल है तो सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी इसका जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम समाज बहुत ही पिछड़ा हुआ है और नौकरी से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में काफी कमजोर भी हैं। अगर हमें पूरे देश को मजबूत बनाना है तो मुस्लिम समाज को मुख्य धारा में लाना होगा।

शिवसेना (यूबीटी) ने भी किया समर्थन

कांग्रेस नेता के अलावा शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी नितिन गडकरी के बयान का समर्थन किया। आनंद दुबे का कहना है कि नितिन गडकरी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं और बीजेपी नेताओं को आईना दिखाने का काम करते हैं। यूबीटी प्रवक्ता ने कहा कि जब देखो, तब विकास की बजाय पार्टी हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और नफरत की राजनीति कर रही है। गडकरी ने तो यहां तक कह दिया कि जो जात-पात की बात करेगा, उसे लात मार दी जाएगी।

अब्दुल कलाम या मौलाना आजाद बनने की दिशा में सोचना चाहिए

गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि जो पढ़ेगा, वही बढ़ेगा। उन्होंने (नितिन गडकरी) शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मुसलमानों को एपीजे अब्दुल कलाम या मौलाना आजाद बनने की दिशा में सोचना चाहिए। वे निडर हैं और भाजपा के भीतर असहज स्थिति पैदा कर देते हैं। नितिन गडकरी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं।

'जो करेगा जात-पात की बात, उसे मार दी जाएगी लात'

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में सेंट्रल इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को सबसे ज्यादा शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी जाति के बारे में बात करेगा, मैं उसे जोर से लात मारूंगा।

Updated on:
16 Mar 2025 08:43 pm
Published on:
16 Mar 2025 04:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर