Casting Couch Mollywood: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद केरल फिल्म इंडस्ट्री में मीटू (Metoo) की मुहिम चल रही है।
Casting Couch: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Mollywood) में महिला एक्सट्रेस के यौन शोषण को लेकर उठा बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद केरल फिल्म इंडस्ट्री में मीटू (Metoo) की मुहिम चल रही है। कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न और कास्टिंग काउच के आरोप लगाए हैं। राजनीति में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता सिमी रोजबेल जॉन ने आरोप लगाते हुए कहा, 'पार्टी के अंदर ‘कास्टिंग काउच कल्चर’ है। यहां पर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए समझौते करने पड़ते हैं। उन्होंने इसकी तुलना फिल्म इंडस्ट्री में लगने वाले आरोपों से की थी। 'कास्टिंग काउच’ का आरोप लगाने वाली कांग्रेस महिला नेता के खिलाफ पार्टी ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया।
सिमी रोजबेल जॉन ने एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कई बार पार्टी में आगे बढ़ने के लिए महिला नेताओं को पुरष नेताओं को इंप्रेस करना पड़ता है। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अनुशासन के गंभीर उल्लंघन के चलते सिमी रोजबेल जॉन के ऊपर यह कार्रवाई की गई है। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दावा किया कि सिमी राजनीतिक शत्रुओं के साथ मिलकर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं की छवि खराब कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि यहां टैलेंट या अनुभव काम नहीं आता है। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद केरल फिल्म इंडस्ट्री में मीटू (Metoo) की मुहिम चल रही है। कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न और कास्टिंग काउच के आरोप लगाए हैं।