राष्ट्रीय

‘Article 370 हटने के बाद आई समृद्धि’ वाले बयान से पलटे कांग्रेस नेता, कहा- मैं वहां नहीं रहता

Article 370: सलमान खुर्शीद ने कहा कि जम्मू कश्मीर का असली मुद्दा राज्य का दर्जा है। चुनाव में वहां से चुने गए लोग मांग कर रहे हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाए।

2 min read
Jun 05, 2025
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपने बयान से लिया यू-टर्न (Photo-IANS)

Salman Khurshid: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के एक बयान ने राजनीति में बवाल मचा दिया था। इंडोनेशिया में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में बोलते हुए खुर्शीद ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां समृद्धि और लोकतांत्रिक प्रगति हुई है। अब इस बयान से कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने यू-टर्न ले लिया है। खुर्शीद ने अब कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश में नहीं रहते और इसलिए इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

मैं कश्मीर में नहीं रहता-सलमान खुर्शीद

कांग्रेस सांसद सलमान खुर्शीद ने कश्मीर में खुशहाली वाले बयान के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम, आप ही बताइए कि विकास हुआ है या नहीं। आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? मैं कश्मीर में नहीं रहता। उन्होंने कहा कि मैं कभी-कभी ही वहां जाता हूं। 

‘कश्मीर का असली मुद्दा राज्य का दर्जा’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर का असली मुद्दा राज्य का दर्जा है। चुनाव में वहां से चुने गए लोग मांग कर रहे हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। इस मुद्दे पर हम सब एकमत हैं। इसलिए, बेहतर होगा कि हम इस मुद्दे पर ध्यान दें।

प्रतिनिधिमंडल के दौरे को बताया सफल

इस दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भेजे गए प्रतिनिधिमंडल के दौरे के सफल बताया। उन्होंने कहा कि इसके बारे में वह अपनी पार्टी और सरकार को इसकी जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में वह खुद नहीं गए थे, पार्टी ने उन्हें भेजा था।

आर्टिकल-370 को लेकर दिया था बयान

बता दें कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां समृद्धि और लोकतांत्रिक प्रगति हुई है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इससे यह धारणा खत्म हुई कि जम्मू-कश्मीर भारत के अन्य हिस्सों से अलग है। इस बयान ने जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कांग्रेस पर तंज कसने का मौका दिया, वहीं इस बयान के बाद कांग्रेस के भीतर भी असंतोष की लहर दौड़ गई थी।

Published on:
05 Jun 2025 09:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर