राष्ट्रीय

नायब सैनी के ‘हमें गठबंधन की जरूरत नहीं’ वाले बयान पर Deepender Hooda ने कसा तंज, कहा- BJP की ट्रेनिंग में बड़े से बड़ा…

Deepender Hooda: हरियाणा के सीएम Nayab Singh Saini के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि BJP की ट्रेनिंग में उन्हें इतना आत्मविश्वास आया है।

less than 1 minute read
Deepender Hooda

Haryana Exit Poll: हरियाणा में मतदान (Haryana Assembly Election) के बाद अब नतीजों का इंतजार है। वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल (Exit Poll) में 10 साल बाद हरियाणा में कांग्रेस वापसी नजर करती आ रही है। वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Hooda) ने एक बयान दिया है। उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के ‘हमें गठबंधन की जरूरत नहीं है, अगर ऐसी स्थिति आई तो हमने बात कर रखी है’ वाले बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इतना आत्मविश्वास बीजेपी (BJP) की ट्रेनिंग से आया है, बीजेपी की इस प्रकार की ट्रेनिग है कि बड़े से बड़ा कोई झूठ पर आत्मविश्वास के साथ बोले। लेकिन अब नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा क्षेत्र की चिंता करें क्योंकि वहां भी कांग्रेस (Congress) जीत रही है।

'हरियाणा में Congress कर रही है वापसी'

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस की वापसी हो रही है। हमें विश्वास है कि लोगों ने बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी को चुना है। बीजेपी के 10 साल के कुशासन का अंत किया है। हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने राहुल गांधी ने जिस तरह से मेहनत की जिस दिन से वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में आए उसी दिन से हरियाणा में कांग्रेस का माहौल बनने लग गया था।

क्या बोले थे नायब सिंह सैनी?

नायब सिंह सैनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा करते हुए कहा था कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी। साथ ही कहा कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। अगर बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो पार्टी के पास कई विकल्प हैं।

Also Read
View All

अगली खबर