राष्ट्रीय

‘दिल्ली में हिंसा के समय कहीं नहीं दिखे…’, केजरीवाल पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

Delhi Election 2025: कांग्रेस सांसद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाते है।

2 min read
Jan 28, 2025
Rahul Gandhi addressed the rally in Patparganj

Delhi Election 2025: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र (Patparganj Assembly Seat) में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी को जीताने की लोगों से अपील की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पटपड़गंज विधानसभा से पहले आम आदमी पार्टी से मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते थे, जो शराब घोटाले के आर्किटेक्ट थे। वो पटपड़गंज से डरकर भाग गए, अच्छी बात है। आप लोग अनिल चौधरी का पूरा समर्थन कीजिए, उन्हें भारी बहुमत से जिताइए। उन्होंने बीजेपी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। वहीं राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली हिंसा का भी जिक्र किया।

‘देश में विचारधारा की लड़ाई है’

कांग्रेस सांसद ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं, जो देश में नफरत और हिंसा फैलाते है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और हमारी विचारधारा है। हम लोग 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' खोलते हैं। हमें नफरत, डर और हिंसा वाला हिंदुस्तान नहीं चाहिए। हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए।

दिल्ली हिंसा का किया जिक्र

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा अरविंद केजरीवाल जो भी मन में आता है कह देते हैं। पहले छोटी सी गाड़ी में आए थे और कहा था नए तरीके की राजनीति करूंगा। इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गए थे। केजरीवाल ने कहा था दिल्ली को बदल देंगे। जब गरीबों को जरुरत पड़ी तो कहीं नजर नहीं आए। जब दिल्ली में हिंसा हुई तब भी कहीं नहीं दिखे। उन्होंने कहा था साफ राजनीति करूंगा और सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ला में हुआ है। आपने केजरीवाल जी के घर की तस्वीर भी देख ली, वे 'शीशमहल' में रहते हैं।

मोहन भागवत पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज लड़ाई बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा की है, क्योंकि बीजेपी ने कहा था कि 400 पार हुआ तो संविधान बदल देंगे। फिर मोहन भागवत ने कहा कि हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली। उनकी ये बात हमारे संविधान का अपमान है। राम मंदिर के कार्यक्रम में देश के अंबानी-अडानी जैसे अरबपति दिखे, लेकिन राम मंदिर के कार्यक्रम में हमारी आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया। नई संसद के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं जाने दिया गया। आरपी सिंह ने आप पर बोला हमला, देखें वीडियो...

Also Read
View All

अगली खबर