राष्ट्रीय

Covid Cases: देश में कोरोना से फिर होने लगी मौत, 1010 एक्टिव केस, अब तक इतने लोगों ने गवाई जान

Corona Virus: देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 1010 हो गई है। अब तक इसके संक्रमण के कारण छह लोगों की जान जा चुकी है। देश में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव मामले केरल से सामने आए हैं।

2 min read
May 29, 2025

Covid 19 New Cases in India: कोरोना वायरस एक बार फिर देश में तेजी से फैल रहा है। भारत के कई बड़े शहरों और राज्यों में COVID-19 के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं और अब मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में संक्रमण की रफ्तार में अचानक तेजी आई है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या बढ़कर 1010 हो गई है। अब तक इसके संक्रमण के कारण 14 लोगों की जान जा चुकी है। देश में सबसे ज्यादा 430 एक्टिव मामले केरल से सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र 210 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह व्यक्ति पंजाब के लुधियाना में काम करता था और सांस लेने में तकलीफ के चलते चंडीगढ़ रेफर किया गया था। वहां जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अबतक महाराष्ट्र में 3, केरल में 2 और एक कर्नाटक में मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल मृतकों की संख्या 6 हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 29-30 मई के यूपी और बिहार दौरे को देखते हुए संबंधित राज्यों का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि पीएम की सुरक्षा के लिए उनके 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी व्यक्तियों की कोविड-19 जांच की जाएगी।

भारत में कोरोना वायरस के चार नए वैरिएंट की पहचान हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से मिले सैंपल्स की जीनोमिक सीक्वेंसिंग के दौरान ये नए वैरिएंट सामने आए हैं।

इन वैरिएंट्स के नाम LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 हैं। डॉ. बहल के अनुसार, ये सभी वैरिएंट JN.1 वैरिएंट फैमिली से संबंधित हैं, जो पहले से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा "Variant of Interest" की श्रेणी में रखा गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही ये नए वैरिएंट पहले के मुकाबले तेजी से फैल सकते हैं, लेकिन इनसे होने वाली बीमारी की गंभीरता फिलहाल कम आंकी जा रही है। फिर भी, स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR की ओर से सतर्कता बरतने और मास्क पहनने, भीड़ से बचने व हाथ धोने जैसे कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है।

Updated on:
29 May 2025 01:12 pm
Published on:
29 May 2025 10:36 am
Also Read
View All

अगली खबर