Amanatullah Khan: आप विधायक अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा कोर्ट ने 24 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हमें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया था और हम आज इसमें शामिल हो रहे हैं।
Amanatullah Khan: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की एक कोर्ट ने AAP विधायक की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी है। ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिस पर आज सुनवाई हुई।
कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को आदेश दिया कि जब भी अधिकारी उन्हें निर्देश दें, वे जांच में शामिल हो। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज छोड़कर सभी दस्तावेज 24 फरवरी को कोर्ट में पेश किए जाएं।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा कि कोर्ट ने 24 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हमें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया था और हम आज इसमें शामिल हो रहे हैं।
अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगाने के फैसले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा जब भी किसी के खिलाफ मामला होता है, तो सबसे पहले पूछताछ होती है, लेकिन अमानतुल्लाह खान भाग गए। अदालत ने उन्हें 24 फरवरी तक छूट दी है। अब उन्हें जांच में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। वह एक अपराधी हैं जो दुर्भाग्य से एक राजनेता भी हैं।
ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान पर जामिया नगर में पुलिस दल पर हमला करने वाली भीड़ का नेतृत्व करने का आरोप है। दरअसल, जामिया नगर में क्राइम ब्रांच हत्या के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। वहां पर आप विधायक के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे आरोपी भाग गया। घटना के समय आप विधायक मौके पर मौजूद थे।
ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी को 23639 वोटों से हराया है। इस सीट पर तीसरे नंबर पर AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान रहे। रहमान को 39558 वोट मिले। वहीं दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली।