Punjab News: Chandigarh के सेक्टर-10 में बुधवार को एक घर में कुछ लोगों द्वारा हैंड ग्रेनेड बम फेंकने का मामले सामने आया है। जिससे घर में करीब 7 से 8 इंच का गड्ढा पड़ गया और खिड़कियों के भी शीशे टूट गए।
Crime News: चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-10 में बुधवार को एक घर में कुछ लोगों द्वारा हैंड ग्रेनेड बम फेंकने का मामले सामने आया है। जिससे घर में करीब 7 से 8 इंच का गड्ढा पड़ गया और खिड़कियों के भी शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि हमलावर ऑटो से आए थे। इस घटना की पुलिस को परिवार ने सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। मौके पर डीजीपी सुरेंद्र यादव, आइजी राजकुमार, एसपी कंवरदीप कौर, एसपी मृदुल और डीएसपी गुरमुख समेत आसपास के थानों की पुलिस भी मौजूद है। घटना के बाद इलाके में लोगों में दहशत फैल गई।
बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक मकान में हैंड ग्रेनेड फेंका गया है। जानकारी के अनुसार तीन हमलावर ऑटो से आए थे। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घर रिटायर्ड प्रिंसिपल का बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर सीएफएसएल की टीम पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
वहीं घटना के बाद पुलिस ने शहर को सील कर दिया है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घटना के पीछे कौन है। पुलिस के अधिकारी परिवार से भी पूछताछ कर रहे हैं। इसके अलावा परिवार से पूछताछ की जा रही है क्या उनका किसी से झगड़ा या कोई अन्य विवाद तो नहीं है।