West Bengal: पश्चिम बंगाल के मालदा में बदमाशों ने गोलियों से भूनकर और बम से हमला कर कांग्रेस नेता की हत्या कर दी। मृतक के बेटे ने TMC नेता पर आरोप लगाया है।
Congress Leader Murder: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला पश्चिम बंगाल के मालदा का है, जहां रविवार सुबह कुछ बदमाशों ने कांग्रेस नेता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। मृतक का नाम शेख सैफुद्दीन बताया जा रहा है जो कि कांग्रेस से जुड़े हुए थे।
मृतक कांग्रेस नेता के बेटे के अनुसार उनके पिता रविवार सुबह मानिकचक गए थे। इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता को घेर लिया और अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। गौरतलब है कि इस दौरान बदमाशोें ने बम से भी हमला किया। हमले में कांग्रेस नेता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे ने इस हमले का आरोप टीएमसी समर्थित गुंडों पर लगाया है।
मृतक के बेटे ने तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शेख नासिर के इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है। उनके नेतृत्व में ही बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और मेरे पिता की हत्या कर दी।