Bihar Crime: सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि दर्जनों की संख्या में लोग स्कूल की ओर आते हैं और अचानक पत्थरबाजी शुरू कर देते हैं। इसके बाद कुछ लोग बम भी फेंकते है।
Crime News: बिहार के वैशाली जिले में निजी स्कूल पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी और बम फेंकने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना जिले के हाजीपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि दर्जनों की संख्या में लोग स्कूल की ओर आते हैं और अचानक पत्थरबाजी शुरू कर देते हैं। इसके बाद कुछ लोग बम भी फेंकते है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। CCTV फुटेज में स्कूल के गेट के बाहर विस्फोट के बाद धुआं उठता हुआ नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में स्कूल प्रशासन ने एक चालक को हटा दिया था, जो पास के ही इलाके में रहने लग गया। वहीं आशंका जताई जा रही है कि स्कूल पर पत्थर और बम फेंकने की घटना में उसका हाथ हो सकता है।
इस मामले में डीएसपी अबू जफर ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब 3-4 बजे की है। कैमरे में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है। असामाजिक तत्वों ने डीपीएस स्कूल के गेट पर पत्थर और बम फेंके। हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है। मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।