राष्ट्रीय

भारी बारिश के चलते हिमाचल में टूटा बांध, घटना का वीडियो वायरल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा-I जलविद्युत परियोजना के एक बांध का हिस्सा टूट गया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
कुल्लू में बांध का एक हिस्सा टूटा ( फोटो - एक्स वीडियो स्क्रीनशॉट )

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। इसी बीच अब प्रदेश के कुल्लू जिले में बाढ़ के चलते एक बांध का हिस्सा टूटने की खबर सामने आ रही है। इस बांध के टूटने का भयानक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक आई बाढ़ के तेज बहाव के चलते मलाणा-I जलविद्युत परियोजना के एक बांध का हिस्सा (जिसे कॉफ़रडैम कहते हैं) ढह गया। लगातार हो रही बारिश के चलते यह घटना हुई है जिसने बांध के निचले इलाकों में दहशत पैदा कर दी है।

ये भी पढ़ें

IIT बॉम्बे के छात्र की संदिग्ध मौत, संस्था ने बताया दुर्घटना जबकि अन्य छात्र ने किया आत्महत्या का दावा

बाढ़ में बह गई भारी-भरकम मशीन और गाड़ियां

बाढ़ के दौरान पानी का बहाव तेजी से बेकाबू हो गया और डैम के पास खड़ी भारी-भरकम मशीनों और गाड़ियों को भी अपने साथ बहा कर ले गया। इसमें एक हाइड्रा क्रेन, एक डंपर ट्रक, एक रॉक ब्रेकर के साथ एक कैंपर कार नष्ट हो गई। वायरल वीडियो में पानी का बहाव कितना भयंकर था यह साफ देखा जा सकता है। इसमें दिख रहा है कि यह पानी अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को अपने साथ बहाकर नीचे की तरफ ले जा रहा है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश

हिमाचल में लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाए सामने आ रही है। इनके चलते राज्य की पार्वती नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। यह नदी कुल्लू से लगभग 10 किलोमीटर दक्षिण में भुंतर के पास ब्यास नदी में मिलती है। इससे पहले राज्य के मंडी जिले में पंडोह बांध के पास चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भूस्खलन की घटना हुई थी। इसके चलते रास्ते जाम हो गए और यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया।

Published on:
02 Aug 2025 03:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर