Rajnath Singh in Shrinagar: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे और बादामी बाग छावनी में सैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "इस विषम परिस्थिति में आप सबके बीच आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।"
Bharat-Pakistan Conflict: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (JK) की राजधानी श्रीनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की और हाल ही में संपन्न हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) की सफलता के लिए उनकी बहादुरी की जमकर तारीफ की। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद उनका पहला कश्मीर दौरा था, जिसे बेहद अहम माना जा रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह श्रीनगर पहुंचे और बादामी बाग छावनी में सैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "इस विषम परिस्थिति में आप सबके बीच आकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान आपने जो शौर्य दिखाया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया।" उन्होंने शहीद जवानों और पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी, साथ ही घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करार दिया। उन्होंने कहा, "आतंकियों ने धर्म देखकर मारा, हमने उनका कर्म देखकर जवाब दिया। यह पाकिस्तान का कर्म था, और इसे खत्म करना भारत का धर्म है।" उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।
श्रीनगर दौरे के दौरान राजनाथ सिंह ने 15 कोर मुख्यालय में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पाकिस्तानी मोर्टार के मलबे का भी निरीक्षण किया। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन्हें अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में संयम बरतते हुए केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, ताकि पाकिस्तानी नागरिकों को नुकसान न हो।