राष्ट्रीय

Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल की प्रचार गाड़ी पर हुआ हमला, AAP ने बीजेपी पर लगाया आरोप

Delhi Election: अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रचार वाहन जैसे ही वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंचा, उसके बाद कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।

2 min read
Feb 02, 2025
Arvind Kejriwal

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रचार वाहन में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।

प्रचार गाड़ी पर हुआ हमला

नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव लड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रचार वाहन जैसे ही वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंचा, उसके बाद कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। प्रचार गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले स्थानीय लोग ही बताए जा रहे हैं, लेकिन आप पार्टी ने इसके लिए बीजेपी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया है।

AAP ने बीजेपी पर लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी ने प्रचार वाहन पर हुए हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए आप पार्टी ने लिखा हार सामने देखकर AAP को प्रचार करने से रोक रहे BJP के गुंडे, खुलेआम सड़क पर मचाया आतंक‼️ बीजेपी और उसके नेता प्रवेश वर्मा के गुंडे दिनदहाड़े दिल्ली पुलिस के सामने आप पार्टी की LED Van को तोड़ रहे हैं। इनमें से कुछ गुंडे प्रवेश वर्मा के ख़ास हैं, जिन्होंने पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल के ऊपर जानलेवा हमला किया था। दिल्ली पुलिस इन गुंडों को संरक्षण दे रही है और चुनाव आयोग मौन होकर केवल तमाशा देख रहा है।

‘BJP ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है’

AAP के चुनाव प्रचार वाहन पर हमला करने पर आप पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है। इससे पहले 18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने पथराव करवाया था। बीजेपी के गुंडों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आज वे खुलेआम आम आदमी पार्टी के प्रचार वाहन पर हमला कर रहे हैं। उस पर एक LED लगी हुई थी, जिसे उन्होंने तोड़ दिया। दिल्ली में चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं, उन्हें भाजपा की कोई करतूत दिखाई नहीं दे रही है। दिल्ली में ऐसी गुंडागर्दी नहीं चलेगी। भाजपा को उसके कुकर्मों के लिए जवाब देना चाहिए। प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर साधा निशाना, देखें वीडियो...

Also Read
View All

अगली खबर