दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने बुधवार को कहा कि प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) को सदन से माफी मांगनी चाहिए।
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में आज फिर से हंगामा देखने को मिला। दरअसल, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने बुधवार को कहा कि प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) को सदन से माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था इस सदन का मुद्दा नहीं है। इस मामले में आप नेताओं का कहना है कि दिल्ली में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार और बीजेपी प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार है।
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के इस बयान का AAP विधायक सदन में प्लेकार्ड लेकर जमकर विरोध कर रहे हैं। आप विधायक बीजेपी की इस रुख के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। आप विधायकों के हंगामे को देखते हुए कि स्पीकर रामनिवास गोयल ने 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी।
बीजेपी विधायक और सदन में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने बहस के दौरान कहा दिया कि लॉ एंड आर्डर सदन का मुद्दा नहीं है। इसके बाद आप विधायकों ने भाजपा पर हल्ला बोल किया।