Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। दिल्ली में इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला नजर आ रहा है।
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव 2025 के मतदान में अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है, इसलिए लोग उन्हें वोट नहीं देंगे।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि पूरी दिल्ली से खबर आ रही है। दिल्ली वाले बीजेपी (BJP) की गुंडागर्दी से बहुत गुस्से में हैं। वो ऐसी दिल्ली नहीं चाहते। पूरी दिल्ली में लोग कह रहे हैं - हम शरीफों की पार्टी को वोट देंगे, गुंडों को वोट नहीं देंगे। सर्वे वाली कुछ एजेंसीज का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के वोट इस वजह से और कम हुए है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। दिल्ली में इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। जहां एक तरफ बीजेपी अपने वनवास को खत्म करना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपनी खोई हुई विरासत को पाना चाहती है। पिछले दो चुनावों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। लेकिन इस बार आप पार्टी के लिए पिछले चुनाव की तरह प्रदर्शन करना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि पार्टी को इस बार एंटी इनकम्बेंसी का डर है।
दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे है। इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में जो सीट है वह नई दिल्ली विधानसभा सीट है, क्योंकि इस सीट पर एक पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व सीएम के बेटे चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने रैली को किया संबोधित...