Delhi New CM Atishi Row: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को दिल्ली का नया सीएम नियुक्त किए जाने पर नाराजगी जताई है।
Delhi New CM Atishi Row: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर सुबह विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इसमें आतिशी का नाम केजरीवाल ने खुद मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया। आतिशी केजरीवाल की सबसे भरोसेमंद साथियों में से एक बताई जाती हैं। वहीं आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को दिल्ली का नया सीएम नियुक्त किए जाने पर नाराजगी जताई है। स्वाति मालीवाल की आलोचना का जवाब देते हुए AAP विधायक दिलीप पांडे ने उनसे राज्यसभा से इस्तीफा देने की मांग की।
स्वाति मालीवाल ने आतिशी को नया मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने पर इसे दिल्ली के लिए बेहद दुखद दिन बताया है। यही नहीं उन्होंने आतिशी को डमी सीएम करार दिया। फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे! आप सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि आतिशी के माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी।
स्वाति मालीवाल ने अपनी पार्टी पर हमला बोलते है सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। स्वाति ने दावा किया है कि आतिशी के माता-पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं की थी। आतिशी के घरवालों के मुताबिक, अफजल गुरु निर्दोष था। उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था।
स्वाति मालीवाल ने अपनी पोस्ट में दया याचिका शेयर की है। इसमें आतिशी के पिता विजय सिंह और मां तृप्ता वाही सहित कई लोगों ने साइन किए हैं। इसको तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी गई थी। इसमें उनसे आतंकी की फांसी रोकने की मांगी की थी। याचिका में कहा गया कि हम राष्ट्रपति अपील करते हैं कि मोहम्मद अफजल को सजा रद्द करने के साथ पूरे प्रकरण की संसदीय जांच हो।