Delhi: दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की एक पार्टी में डांस करते हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। दिल्ली में हुई इस दुखद घटना चंद मिनट से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
Delhi: दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की एक पार्टी में डांस करते हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। दिल्ली में हुई इस दुखद घटना से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हेड कॉन्स्टेबल रवि कुमार रूपनगर थाने में तैनात थे। बुधवार, 29 अगस्त की शाम दिल्ली के रूप नगर थाने के SHO की विदाई पार्टी चल रही थी। इसमें रवि ने हरियाणवी गाने पर डांस किया। डांस करने के बाद उन्होंने सीने में हल्के दर्द की शिकायत की औप वहीं बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल रवि कुमार का इस पार्टी में डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
SHO के सम्मान में बुधवार की शाम फेयरवेल पार्टी की गई थी। देर रात तक पार्टी चली थी। इसमें हेड कॉन्स्टेबल रवि कुमार ने हरियाणवी गानों पर डांस किया। कांस्टेबल की मौत से कुछ मिनट पहले का पार्टी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें रवि कुमार मस्ती में झूमते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद में उनको सीने में तेज दर्द हुआ। साथी उनको हिंदु राव अस्पताल लेकर गए थे। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रवि को कुछ दिन से हार्ट संबंधी दिक्कतें थी। सामने आया है कि डेढ़ महीने पहले रवि कुमार की एंजियोग्राफी हुई थी।
रवि कुमार अपनी फैमिली के साथ ब्लॉक नंबर 8 मॉडल टाउन एरिया में रहते थे। वे मूल रूप से UP के बागपत जिले के रहने वाले थे। जिन्होंने 2010 में दिल्ली पुलिस ज्वाइन की थी। उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी फिलहाल तैनाती रूपनगर थाने में थी। यहां के SHO का हाल ही में तबादला हुआ है।