राष्ट्रीय

BJP सांसद निशिकांत दुबे पर अवमानना की कार्रवाई की मांग, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

BJP MP Nishikant Dubey Statement: सुप्रीम कोर्ट के वकील ने अटॉर्नी जनरल को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद के खिलाफ अवमानना कार्रवाई शुरू करने की सहमति मांगी है, क्योंकि इसके लिए अटॉर्नी जनरल की सहमति जरूरी है। 

2 min read
Apr 20, 2025

Nishikant Dubey: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सुप्रीम कोर्ट पर विवादास्पद टिप्पणी कर मुश्किल में फंस गए हैं। शनिवार को उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट "धार्मिक युद्ध भड़काने" और "संसद की संप्रभुता कमजोर करने" के लिए जिम्मेदार है, साथ ही यह भी कहा कि अगर कोर्ट को कानून बनाना है तो संसद और विधानसभाएं बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने सीधे सुप्रीम कोर्ट को "गृह युद्ध जैसे हालात" के लिए जिम्मेदार ठहराया। बीजेपी सांसद के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर निशाना साधा।

अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांगी सहमति

वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के वकील ने अटॉर्नी जनरल को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद के खिलाफ अवमानना कार्रवाई शुरू करने की सहमति मांगी है, क्योंकि इसके लिए अटॉर्नी जनरल की सहमति जरूरी है।

पत्र में वकील ने क्या लिखा?

SC के वकील अनस तनवीर ने सुप्रीम कोर्ट को लिखे पत्र में कहा कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान बेहद अपमानजनक और खतरनाक रूप से भड़काऊ है। बता दें कि अनस सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद की ओर से वक्फ संशोधन अधिनियम पर पक्ष रख रहे हैं। 

राजनीतिक विवाद हुआ खड़ा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के इस बयान के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस, आप और सीपीआई जैसे विपक्षी दलों ने इसे न्यायपालिका पर हमला बताकर कड़ी आलोचना की। कांग्रेस नेता जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद ने इसे अस्वीकार्य और अपमानजनक करार दिया, जबकि आप की प्रियंका कक्कड़ ने दुबे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

बीजेपी ने झाड़ा पल्ला

बीजेपी ने सांसद निशिकांत दुबे के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह निशिकांत दुबे की निजी राय है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं। हालांकि, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अप्रत्यक्ष रूप से दुबे का समर्थन किया।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी पर मुस्लिम आयुक्त होने का लगाया आरोप

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस. वाई. कुरैशी पर मुस्लिम आयुक्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। बीजेपी सांसद दुबे ने अपने पोस्ट में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें कुरैशी ने वक्फ कानून को सरकार की ऐसी योजना बताया था, जो मुस्लिम जमीनों को हड़पने के लिए बनाई गई है। बीजेपी सांसद दुबे ने कुरैशी पर झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में उनके कार्यकाल के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों को मतदाता बनाने का आरोप लगाया।  

Updated on:
20 Apr 2025 09:46 pm
Published on:
20 Apr 2025 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर