Dr APJ Abdul Kalam Death Anniversary: महान वैज्ञानिक, युवाओ के आदर्श व मार्गदर्शक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न (Bharat Ratna) डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर जानते हैं मिसाइल मैन (Missile Man) के जीवन की खास बातें-
Dr APJ Abdul Kalam Death Anniversary: पूर्व राष्ट्रपति रहे ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन हमें सिखाता है कि अगर हम मेहनत और लगन से काम करें तो हम अपनी मंजिल जरूर पा सकते हैं। हमारे पास कितने भी संसाधन क्यों ना हों, हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। 27 जुलाई को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम) की पुण्यतिथि मनाई जाती है। डॉ. कलाम को मिसाइल मैन (Missile Man), भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक, पीपुल्स प्रेसिडेंट भी कहा जाता है। कलाम साहब देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान राष्ट्र निर्माता, तथा भारत रत्न से नवाजे गए थे।