Haryana Earthquake Update: भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसके बावजूद लोगों में दहशत का माहौल है।
Earthquake in Faridabad : हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। गुरुवार सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं होने की वजह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन नागरिकों में भय का माहौल है। भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 दर्ज की गई। भूकंप से कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 2.4 तीव्रता का यह भूकंप 28.44 उत्तर अक्षांश और 77.38 पूर्व देशांतर में आया। इसकी तीव्रता कम होने के कारण कहीं भी इसका कोई प्रभाव दिखाई नहीं पड़ा। गहराई इसकी पांच किलोमीटर थी ऐसे बहुत जल्द ही एनर्जी रिलीज हो गई।