राष्ट्रीय

बिहार के पूर्व CM लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें, ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में ED का समन

Lalu Yadav Money Laundering Case: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जारी किया समन।

less than 1 minute read
Mar 18, 2025

Bihar Politics: लैंड फॉर जॉब (Land For Job) मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Former CM Lalu Prasad Yadav) और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू प्रसाद यादव को समन जारी किया है। इसमें उनके परिवार के कुछ सदस्य भी शामिल है। ईडी ने लालू यादव को 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।

कौन-कौन शामिल?

इस मामले में ED ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव शामिल हैं। यह मामला कथित ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन सब पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।

क्या है घोटाला?

जमीन के बदले नौकरी घोटाला पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में साल 2004 से 2009 के बीच ग्रुप-डी पदों पर हुई नियुक्तियों से जुड़ा है। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान उम्मीदवारों से उनके परिवार या सहयोगियों के नाम पर जमीन हस्तांतरित करवाई गई थी और इसके बदले में उन्हें रेलवे में नौकरियां दी गईं।

बुधवार को होगी पूछताछ

लालू यादव के साथ ही राबड़ी देवी यादव और तेज प्रताप यादव को भी जांच एजेंसी पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने उन्हें पटना जोनल ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है। तेज प्रताप और राबड़ी देवी को आज बुलाया गया है, जबकि लालू यादव को कल यानी बुधवार के लिए बुलाया गया है।

Updated on:
18 Mar 2025 10:34 am
Published on:
18 Mar 2025 10:33 am
Also Read
View All

अगली खबर