Rajiv Kumar: EVM पर उठ रहे सवालों पर ECI चीफ राजीव कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम का जहां तक सवाल है, वे 100 फीसदी फूलप्रूफ हैं।
Election 2024: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra-Jharkhand Assembly Election) की तारीखों के ऐलान से पहले विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाए जा रहे है। इन सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जनता मतदान में भाग लेकर सवालों का जवाब देती है। जहां ईवीएम का सवाल है, वे 100 फीसदी फूलप्रूफ हैं। बता दें कि ECI चीफ ने ये बातें झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान से ठीक पहले कही हैं। उन्होंने कहा कि कई बार साबित हो गया है कि ईवीएम सही है, इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के नतीजों में कांग्रेस (Congress) को मिली हार के बाद ईवीएम पर नेताओं द्वारा सवाल उठाया जा रहा है। नतीजों के अगले दिन ही कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईवीएम की खामियों के बारे में जानकारी दी। इस मामले में उन्होंने बैटरी पर सवाल उठाते हुए शिकायत भी दी थी। कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा में मिली हार के बाद लगातार ईवीएम और बैटरी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
बता दें कि चुनाव आयोग आज यानि मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। दोनों राज्यों के चुनावों की तारीख के ऐलान से पहले विपक्षी नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल खड़े किए जा रहे है। वहीं इसके लिए कांग्रेस ने बकायदा चुनाव आयोग के पास शिकायत भी की है। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि ईवीएम सुरक्षित है और कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकती है।