एक सरकारी हाई स्कूल ने छात्रों के ड्रॉपआउट रोकने के लिए अनोखी एफडी योजना शुरू की है। शिक्षकों और पूर्व छात्रों के सहयोग से कक्षा 1 से 6 तक के छात्रों के लिए 5,000 की एफडी की गई है। पढ़िए संतोष तिवारी की खास रिपोर्ट...
तमिलनाडु के नीलगिरि के एक सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ाई बीच में न छोड़े, इसके लिए शिक्षकों और पूर्व छात्रों ने अनूठी पहल शुरू की है। ऊटी के पास किलूर कोक्कलदा गांव के ब्रिटिशकालीन सरकारी हाई स्कूल ने छात्रों के नाम पर फिक्स डिपॉजिट (एफडी) योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 1 से 6 कक्षा तक के छात्रों के लिए 5,000 रुपए की एफडी शुरू की है। इसके बाद कक्षा 7 के छात्रों को 4,000 रुपए मिलेंगे। कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों को क्रमश:
अंग्रेजी माध्यम के इस स्कूल में 45 छात्र हैं। इनमें से आठ छात्र इस वर्ष योजना से जुड़े। स्कूल के अध्यापक आर सेंथिल कुमार ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में जमा की गई नकदी एफडी अवधि पूरी होने पर संबंधित छात्रों को तभी सौंपी जाएगी, जब वे 10वीं कक्षा तक पढ़ाई करेंगे। इसका उद्देश्य ड्रॉपआउट को रोकना है।
स्कूल में छात्रों की संख्या की कमी से परेशान स्कूल के 800 से अधिक पूर्व छात्रों ने पैसे इकट्ठा कर यह योजना शुरू करने का फैसला लिया था। इसके साथ ही शिक्षकों ने छात्रों के प्रवेश के लिए घर-घर जाकर प्रचार किया। शिक्षकों ने कहा कि हम 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इससे नामांकन में बढ़ोतरी होगी।