राष्ट्रीय

विराट कोहली की टीम की बढ़ी मुश्किलें, बेंगलुरु पुलिस ने 11 मौत के लिए दर्ज की FIR, जानें कौन कौन सी लगी धाराएं

RCB victory parade: कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सरकार से घटना के कारणों, सुरक्षा उपायों और अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है।

2 min read
Jun 05, 2025
बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR (Photo-IANS)

Bengaluru stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL 2025 जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। पुलिस स्टेशन में विराट कोहली की टीम RCB, DNA (इवेंट मैनेजर), KSCA प्रशासनिक समिति और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं FIR में धारा 105, 125 (1)(2), 132, 121/1, 190 R/w 3 (5) लगाई गई हैं।

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

वहीं इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सरकार से घटना के कारणों, सुरक्षा उपायों और अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया और 10 जून तक विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

RCB ने की 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, RCB ने 'RCB Cares' नामक एक फंड स्थापित करने की भी घोषणा की है, जो इस हादसे में घायल हुए प्रशंसकों की मदद के लिए होगा। RCB ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "बेंगलुरु में कल हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने RCB परिवार को बहुत पीड़ा पहुंचाई है। सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, RCB ने मृतकों के 11 परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।"

सीएम ने भी किया 10 लाख रुपये देने की घोषणा

वहीं इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता और घायलों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है।

डिप्टी सीएम हुए भावुक

इस घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते समय भावुक हो गए और रो पड़े। उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई और 33 लोग घायल हुए। शिवकुमार ने कहा, "यह नहीं होना चाहिए था, हमें इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी… स्टेडियम की क्षमता 35,000 थी, लेकिन 3 लाख से अधिक लोग वहां थे… हम इस घटना के लिए माफी मांगते हैं।"

Published on:
05 Jun 2025 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर