Tatanagar Ernakulam Express Fire: आंध्र प्रदेश के येलामांचिली में टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में आग लग गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। एक अधिकारी ने कहा कि दोनों कोच में कुल 158 लोग सवार थे।
Fire In Tata-Ernakulam Express Train:आंध्र प्रदेश के येलामांचिली में टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच में आग लग गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। एक अधिकारी ने कहा कि दोनों कोच में कुल 158 लोग सवार थे।
जानकारी सामने आ रही है कि ट्रेन की बी-1 और एम-2 डिब्बों में आग लगी। अग्निकांड के समय यात्री ट्रेन में सो रहे थे। लोको पायलट को जैसे ही आग लगने का पता चला, उन्होंने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका। दमकल कर्मियों को तुरंत सूचना दी गई। दमकलकर्मियों के पहुंचने तक दोनों डिब्बे पूरी तरह से जल चुके थे और पूरा स्टेशन धुएं से ढक गया। हादसे में एक यात्री की मौत के अलावा कुछ अन्य यात्री मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। बॉगी में रखे यात्रियों के सारा सामान जल गए। हादसे के चलते विशाखापत्तनम विजयवाड़ा रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें फिलहाल रद्द कर दी गई हैं।