राष्ट्रीय

Om Birla vs K Suresh: इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर के लिए होगा चुनाव, ओम बिरला के सामने विपक्ष की ओर से के सुरेश बने उम्मीदवार

Om Birla vs K Suresh: लोकसभा स्पीकर के चुनाव में NDA vs INDIA की जंग देखने को मिलेगी। NDA की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के सामने विपक्ष की ओर से के सुरेश उम्मीदवार बनाए गए हैं।

2 min read

Om Birla vs K Suresh: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सहमित न बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। के सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे। उधर, NDA की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है। यानी अब लोकसभा स्पीकर के चुनाव में NDA vs INDIA की जंग देखने को मिलेगी। इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा हो। कल सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा।

किसके पास है नंबरगेम

लोकसभा के नंबरगेम की बात करें तो इस बार तस्वीर 2014 और 2019 के मुकाबले अलग है। एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनाव बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई. लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है। वहीं, विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन राहुल गांधी दो सीट से जीते थे इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 थी। राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी है। ऐसे में पार्टी की सीटें भी अब 98 हो गई हैं। कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं. सात निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।

मोदी से मुलाकात के बाद बिरला ने भरा नामांकन

वहीं मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में यह मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यालय में ओम बिरला, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी की। अध्यक्ष पद के लिए ओम बिड़ला थोड़ी देर में नामांकन करेंगे। बिड़ला के प्रस्ताव पंकज चौधरी होंगे।

चुनाव की तैयारी

लोकसभा अध्यक्ष को लेकर सर्वसम्मति नहीं बनने के बाद अब चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। विपक्ष की ओर से के सुरेश को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भाजपा तैयार दिख रही है। राजनाथ सिंह और अमित शाह एनडीए के एक-एक दल से संपंर्क कर उनका समर्थन हासिल कर रहे हैं। वैसे भी एनडीए के पास सदन में पर्याप्त संख्या बल हासिल है।

Updated on:
25 Jun 2024 12:34 pm
Published on:
25 Jun 2024 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर