चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब मलेशिया से आ रही एक मालवाहक फ्लाइट के चौथे इंजन में लैंडिंग के दौरान आग लग गई। एयरपोर्ट कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ। पायलटों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी
चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है। मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से चेन्नई आ रही एक इंटरनेशनल मालवाहक फ्लाइट के एक इंजन में अचानक आग लग गई।
बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि, एयरपोर्ट कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह जानकारी मिल रही है कि उतरते समय मालवाहक उड़ान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।