राष्ट्रीय

Hemant Soren: इस दिन होगा हेमंत सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट, तीसरी बार बने झारखंड के मुख्यमंत्री

Hemant Soren: तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा। 154 दिन बाद आज उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

less than 1 minute read

Hemant Soren: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली नई सरकार का विश्वास मत परीक्षण 8 जुलाई को विधानसभा के पटल पर होगा। गुरुवार शाम सीएम पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली एक सदस्यीय कैबिनेट ने इसके लिए विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आहूत करने की स्वीकृति दी है। आधिकारिक तौर पर जारी सूचना में बताया गया है कि 8 जुलाई को झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम-139 के अधीन मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद में विश्वास का प्रस्ताव पेश करेंगे। इस पर वाद-विवाद के बाद मतदान होगा।

154 दिन बाद फिर बने सीएम

माना जा रहा है कि कैबिनेट का विस्तार अब विश्वास मत परीक्षण के बाद होगा। गुरुवार शाम 4.55 बजे झारखंड के सीएम के रूप में शपथ लेते ही हेमंत सोरेन एक्शन मोड में दिख रहे हैं। वह शाम करीब छह बजे प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे और औपचारिक तौर पर पदभार संभाला। कुल 154 दिनों के बाद उन्होंने एक बार फिर यह दायित्व संभाला है।

इसके पहले राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सोरेन को इसी साल 31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था और उन्होंने उसी रोज रात 8.30 बजे सीएम पद से इस्तीफा दिया था।

उनकी जगह उनके मंत्रिमंडल में शामिल रहे चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम की कुर्सी संभाली थी। 28 जून को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए और उसके सातवें दिन ही उन्होंने एक बार फिर सीएम की कुर्सी संभाल ली। सीएम के रूप में यह उनका तीसरा कार्यकाल है।

Published on:
04 Jul 2024 09:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर