Rahul Gandhi के बयान पर भारत में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। अब राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया है।
Giriraj Singh: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। वहीं पर उन्होंने बेराजगारी का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में बेरोजगारी की समस्या है। हालांकि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है, इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है। अमेरिका और भारत समेत पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर भारत में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। अब राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लगता है कि वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं। भारत के बाहर जाकर भारत की तारीफ करने के बजाय राहुल गांधी भारत को ही गाली दे रहे हैं। चीन की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए। जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं।