राष्ट्रीय

JDU सांसद के यादव-मुस्लिम वाले बयान के समर्थन में उतरे मोदी के मंत्री बोले- नहीं करुंगा धोखेबाजों का काम

Bihar Politics: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समर्थन किया।

3 min read
Jun 19, 2024

बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को मोदी सरकार के मंत्री का समर्थन मिला है। बेगूसराय से सांसद और केंद्र में टेक्सटाइल विभाग के कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मैं भी पीड़ा महसूस कर रहा हूं, और मैं भी धोखेबाज लोगों का काम करने के पक्ष में नहीं हूं। अब मैं भी उनका काम नहीं करुंगा। बता दें कि पिछले दिनों सीतामढ़ी में आभार सभा को संबोधित करते हुए देवेश ठाकुर ने कहा था कि उन्होने यादव और मुसलमान के बहुत सारे काम किए लेकिन इन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया। अगर ये मेरे पास आएंगे तो उनका स्वागत है, उनको चाय-मिठाई तो दूंगा लेकिन उनके काम नहीं करूंगा। 

वोट देने में संकीर्ण मानसिकता को छोड़ना चाहिए-गिरिराज सिंह

ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राज्य की नीतीश और केंद्र की मोदी सरकार योजना बनाने और उसका लाभ देने में किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। वो लोग (मुसलमान) भी योजनाओं का लाभ लेने में सबसे आगे होते है। लेकिन वोट देने में भेदभाव करते हैं। उन्हें अपनी संकीर्ण मानसिकता को छोड़ना चाहिए। धर्म और जाती के नाम पर देश को तोड़ने की साजिश हो रही है। कट्टरपंथी मिशन मोड में काम कर रहे हैं। उन्हें देश के विकास से कुछ लेना देना नहीं है। ये लोग इस्लामिक स्टेट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम से कई बातें साफ हो गई हैं। 

ठाकुर का दर्द जुबान पर आया

वहीं, सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर के बयान को सही बताते हुए सिंह ने कहा कि उनका दर्द जुबान पर आ गया है। कुछ दिन में कई लोगों की पीड़ा सामने आने वाली है। एमवाई समीकरण की चर्चा करते हुए कहा कि यादव तो भटक गए हैं। उनको कुछ दिन बाद पता चलेगा कि वह किस गठजोड़ का साथ दे रहे हैं। जहां तक मुस्लिम समाज का सवाल है तो मैं भी इनका काम करने के पक्ष में नहीं हूं। हालांकि एनडीए सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती है। 

विपक्ष ने लोगों को भरमाया

उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून के सवाल पर कहा कि यह देश की मांग है। इसके लिए वह लगातार आवाज उठाते रहे हैं। राजद, कांग्रेस व कम्युनस्टि पार्टी की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वे जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। संविधान बदलने व आरक्षण जैसे मामले चुनाव में उठाकर वोट ठगने का काम किया है। मंत्री ने कहा कि जल्द ही वे किशनगंज से सनातन हिंदू जागरण यात्रा निकालने जा रहे हैं क्योंकि हिंदू समाज को एकजुट होकर अपने अस्तत्वि को बचाने के लिए आगे आना ही होगा। 

Also Read
View All

अगली खबर