Bihar News: सांसद संजय यादव की शिकायत में कहा गया है कि फोन करने वाले ने उनके बच्चों को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। RJD नेता ने कहा कि गैंगस्टर ने उन्हें पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। मामले में संजय यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सांसद यावद को शनिवार को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने राजद सांसद से 20 करोड़ रुपये मांगे और नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
आरजेडी सांसद ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा कि मेरे सहायक के मोबाइल पर एक कॉल आया और उन्होंने संजय यादव से बात करने का अनुरोध किया। फिर मेरे सहायक ने मुझे फोन दिया और उस व्यक्ति ने कठोर लहजे में कहा कि वह एक गैंगस्टर है और उनके लोग भी जेल में हैं। उसने कहा कि वह अमेरिका से बोल रहा है और 20 करोड़ रुपये मांगे। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी। सांसद के मुताबिक फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि यदि बड़ी रकम नहीं दी गई तो वह उनका अपहरण कर लेगा और उनकी हत्या कर देगा।
सांसद संजय यादव की शिकायत में आगे कहा गया है कि फोन करने वाले ने उनके बच्चों को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। सांसद ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मुझे आपकी यात्रा के सभी रास्ते पता हैं, मुझे आपके परिवार के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी है और मुझे यह भी पता है कि आपके कितने बच्चे हैं। अगर आप सभी की सुरक्षा चाहते हैं तो मुझे 20 करोड़ रुपये दीजिए , नहीं तो मैं आपको अगवा कर लूंगा और मरवा दूंगा। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वे किसी को भी गोली मार सकते हैं।
आरजेडी सांसद ने मामले को लेकर पटना सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया और जांच में जुटी हुई है। बता दें कि संजय यादव बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बेहत करीबी हैं। वे हरियाणा के रहने वाले हैं। पार्टी ने 2024 में उन्हें राज्यसभा भेजा था।