AAP: रोड शो में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी इसमें शामिल होगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वोटिंग से पहले सोमवार को रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी की विदाई तय हो गई है।
इंडिया गठबंधन की सरकार में शामिल होगी आप
रोड शो में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी इसमें शामिल होगी।
अच्छे दिन आने वाले है क्योंकि मोदी जी जाने वाले हैं
इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी की फेमस लाइन अच्छे दिन आने वाले हैं पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं क्योंकि मोदी जी जाने वाले हैं। बता दें कि आज ही प्रवर्तन निदेशालय ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर आप पर विदेशों से अवैध तरीके से पैसे लेने का आरोप लगाया है।
केजरीवाल ने किए कई बड़े वादे
जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कई अहम वादे भी किए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। स्कूलों और अस्पतालों में सुधार किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है, पुलिस सुनती नहीं है। लेकिन 4 जून के बाद वह (पुलिस) जनता की सुनेगी।''