Stone Pelting in Ganpati Pandal: गुजरात के सूरत में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां के सैयदपुरा इलाके में असामाजिक तत्वों ने गणपति पंडाल पर पथराव कर दिया।
Ganpati Utsav Stone Pelting: देशभर में इस समय गणेश उत्सव की धूम मची पड़ी है। शहरों में जगह-जगह पंडाल लगाकर बप्पा को विराजमान किया गया है। गुजरात के सूरत में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां के सैयदपुरा इलाके में असामाजिक तत्वों ने गणपति पंडाल पर पथराव कर दिया। इस घटना से तनाव का माहौल हो गया। पथराव के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने आज सूरत के सैयदपुरा इलाके में उस स्थान का दौरा किया जहां गणेश पंडाल पर पथराव की घटना हुई थी। घटना के बाद विधायक कांति बलर भी मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा और आश्वासन दिया है कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया, जिसके बाद झड़प हो गई। हंगामे के दौरान जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 27 लोग हिरासत में हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। सूरत के सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।