Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल (Exit Polls Result) आ चुके हैं। पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की जुलाना विधानसभा की हॉट सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। आइए जानतें हैं इस सीट का एग्जिट पोल रिजल्ट
Haryana Assembly Elections 2024 Exit Poll: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कल हो गए हैं। एग्जिट पोल में बता दिया गया है कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। एग्जिट पोल में कांग्रेस (Congress) को आगे बताया गया है। सत्ताधारी पार्टी BJP वापसी करती हुई नहीं दिख रही है। एग्जिट पोल के नतीजे अगर सही साबित हुए तो हरियाणा में कांग्रेस 10 साल बाद सरकार बनाएगी। इस बीच पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की जुलाना विधानसभा की हॉट सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। बीजेपी ने योगेश बैरागी इस सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार को टक्कर दे रहे हैं।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने विनेश फोगाट को आसान सीट नहीं दी है। पिछले चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही थी। पार्टी को करीब 12 प्रतिशत वोट ही मिले थे। JJP के अमरजीत ढांडा इस सीट से चुनाव जीते थे। विनेश फोगाट का प्रदर्शन कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण हो गया। विनेश के प्रदर्शन बीजेपी के खिलाफ काम किया। इस चुनाव में विनेश की जीत की राह आसान हो सकती है।