राष्ट्रीय

Haryana Election Result: हरियाणा में BJP की हैट्रिक! जानिए Congress के नेताओं ने क्या क्या कहा?

Haryana Election Result: हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

less than 1 minute read

Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत मिलती नजर आ रही है। हरियाणा में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल गया है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। हरियाणा में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए है। आइए जानते हैं विपक्ष के नेताओं ने क्या क्या कहा?

आयोग की वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं हो रहा: जयराम रमेश

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं, उनका दावा है कि चुनाव आयोग वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कई सीटों पर 11 राउंड की गिनती हो चुकी है, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट और सभी टीवी चैनलों पर केवल 5 या 6 राउंड की गिनती के आंकड़े दिखाए जा रहे हैं। भाजपा खेल-खेल रही है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। तीन से साढ़े तीन बजे तक वे गिनती केंद्रों पर रहें, जनादेश हमारे पक्ष में आने वाला है।

पवन खेड़ा ने भी चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अभी-भी पांचवा और छठा राउंड ही दिखाया जा रहा है, जबकि अभी तक 11वें और 12वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

Also Read
View All

अगली खबर