Shivraj Singh Chauhan: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को चीका में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
Haryana Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंगलवार को चीका में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र में कांग्रेस पर मां-बेटे का कब्जा है तो वहीं हरियाणा में बाप-बेटे ने कांग्रेस पर कब्जा कर रखा है। बाप और बेटा दोनों ही हरियाणा का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि एक तरफ अभी भी बाप खुद को जवान बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बेटा कहते हैं कि बापू तू तो सेहत के लिए हानिकारक है।
वहीं रोड शो से पहले बीजेपी कार्यालय में शिवराज सिंह ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आप पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप दिल्ली में तो गठबंधन करती है लेकिन हरियाणा में आपस में कुश्ती कर रही है। इसे गठबंधन नहीं ठग बंधन कहा जाएगा। कांग्रेस घोटालों की पार्टी रही है। कांग्रेस के पास देश व प्रदेश के विकास के लिए कोई विजन नहीं है।