राष्ट्रीय

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना हो सकता है भारी नुकसान

Health Insurance: लाइफ में तनाव और अन्य कई वजहों से लोग कम उम्र में ही कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत की सलाह के मुताबिक, ऐसे में यह जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस हो।

3 min read
People are quitting Health Insurance policy due to heavy premium

Health Insurance: महंगाई के इस दौर में स्वास्थ्य सेवाएं सबसे अधिक तेजी से महंगी हो रही हैं, जिसकी वजह से बीमारियों का इलाज काफी खर्चीला हो गया है। लाइफ स्टाइल में बदलाव, तनाव और अन्य कई वजहों से लोग कम उम्र में ही कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत की सलाह के मुताबिक, ऐसे में यह जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस हो। यह न केवल आपकी मेहनत की कमाई को अचानक खर्च होने से बचा सकता है, बल्कि खुद को और प्रियजनों को बेहतर जगह इलाज मुहैया कराने में भी मददगार साबित होता है। अधिकतर भारतीय दिवालिया होने से बस एक हॉस्पिटलाइजेशन दूर हैं। यानी बीमार होने पर आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस कराना जरूरी है।

अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए इन चीजों का ध्यान रखें

1. बेहतर हो सीएसआर

    इंश्योरेंस कंपनी का बीते 3 साल का एवरेज क्लेम सेटलमेंट रेश्यो (सीएसआर) 90 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। क्लेम सेटलमेंट रेश्यो का मतलब है कितने लोगों ने क्लेम किया और उनमें से कितनों का क्लेम पास हुआ।

    इतना हो क्लेम सेटलमेंट रेश्यो
    90 प्रतिशत से ज्यादा अच्छा
    80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत ठीक-ठाक
    80 प्रतिशत से कम पॉलिसी नहीं लें
    (3 साल का औसत सीएसआर)

    2. हॉस्पिटल नेटवर्क

      ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल्स को कवर करने वाली कंपनियों का हेल्थ इंश्योरेंस लेना बेहतर होता है। इससे ज्यादा बड़े नेटवर्क में आपको इलाज करवाने की सुविधा मिलती है और आसानी से कैशलेस ट्रांजैक्शंस की तरफ बढ़ा जा सकता है।

      कितना बड़ा हो नेटवर्क
      8000 से ज्यादा अस्पताल अच्छा
      5000-8000 के बीच ठीक-ठाक
      5000 से कम हॉस्पिटल पॉलिसी नहीं लें

      3. ट्रैक रेकॉर्ड

        अगर बीमा कंपनी का बीते 10 साल का या इससे ज्यादा का ट्रैक रिकॉर्ड मौजूद है, तो बेहतर है। ट्रैक रिकॉर्ड का मतलब कंपनी की वर्किंग हिस्ट्री से है। यानी अतीत में कितना सेटलमेंट किया, सेटलमेंट में कितना अमाउंट दिया, किन चीजों पर सेटलमेंट नहीं दिया और भी ऐसी ही जानकारी।

        क्या हो पैमाना
        10 साल से ज्यादा अच्छा
        05 से 10 साल ठीक-ठाक
        05 साल से कम पॉलिसी नहीं लें

        4. अच्छा आईसीआर जरूरी

          इंश्योरेंस कंपनी की ओर से कुल कलेक्ट किए गए प्रीमियम के अनुपात में जितना पैसा क्लेम के तहत दिया गया' है, उसे कंपनी का इंकर्ड क्लेम रेश्यो यानी आइसीआर कहते हैं। किसी इंश्योरेंस कंपनी का आइसीआर यदि 55 %-75% या इससे ज्यादा है तो उस कंपनी का बीमा खरीद सकते हैं। अधिक क्लेम देने के साथ कंपनी को भी मुनाफा होना लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा होता है।

          5. कम शिकायतें

            बीमा कंपनी को लेकर ग्राहकों की शिकायतें जितनी कम हो, उतना अच्छा है। कंपनी के खिलाफ पिछले 3 साल में हुई शिकायतों और उसके निपटान का ब्योरा बीमी कराने से पहले जरूर देखें।

            पॉलिसी में कैसे फीचर्स होने चाहिए?

            कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस: इससे बीमाधारक को मेडिकल बिल का भुगतान नहीं करना पड़ता। बीमा कंपनी सीधे अस्पताल के बिलों का भुगतान करती है।

            नो रूम रेंट लिमिट: अच्छी पॉलिसी वह है जिसमें हैं, जिनमें रूम रेंट की कैपिंग यानी लिमिट नहीं हो। या फिर लिमिट जितना ज्यादा होगा, उतना बेहतर।

            को-पे न हो: कुछ खास बीमारियों में इंश्योरेंस कंपनियां लिमिट लगाती है। बेहतर पॉलिसी वह है जिनमें सब लिमिट ना हो। साथ ही को-पे भी नहीं होना चाहिए।

            फॉलोअप ट्रीटमेंट: यह किसी बीमारी का इलाज खत्म होने के बाद समय-समय पर दी जाने वाली देखभाल है। अच्छी पॉलिसी में इसका भी भुगतान होता है।

            डे केयर: पॉलिसी में डे केयर उन बीमारियों को लिए होता हैं, जिनमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होती है। जिन पॉलिसीज में यह है, वे बेहतर हैं।

            ये भी हो: पॉलिसी में फ्री एनुअल चेकअप, वेलनेस प्रोग्राम, रीस्टोरेशन बेनिफिट, लॉयल्टी बेनिफिट वाले फीचर्स भी होना चाहिए।

            Updated on:
            02 Sept 2024 10:18 am
            Published on:
            02 Sept 2024 10:12 am
            Also Read
            View All

            अगली खबर