Hindustan Unilever New CEO Priya Nair: जानी-मानी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने पहली बार CEO के पद के लिए प्रिया नायर को अपनी पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त किया है।
Hindustan Unilever Limited: देश की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने इतिहास रचते हुए प्रिया नायर को अपनी पहली महिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। प्रिया नायर 1 अगस्त 2025 से यह जिम्मेदारी संभालेंगी और कंपनी के 92 साल के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी। उनकी नियुक्ति 5 साल के लिए होगी, जो 31 जुलाई 2030 तक प्रभावी रहेगी।
प्रिया नायर ने 1995 में हिंदुस्तान यूनिलीवर (तब हिंदुस्तान लीवर) में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। तीन दशकों के अपने करियर में उन्होंने सेल्स, मार्केटिंग, और लीडरशिप जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने डव, सनसिल्क, रिन, लक्स, और वैसलीन जैसे लोकप्रिय ब्रांडों को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।
वर्तमान में प्रिया नायर यूनिलीवर की ब्यूटी एंड वेलबीइंग डिविजन की प्रेसिडेंट हैं, जो कंपनी का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस सेगमेंट है। उन्होंने होम केयर और पर्सनल केयर जैसे डिवीजनों में कार्यकारी निदेशक के रूप में भी काम किया है। HUL के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा, "प्रिया का भारतीय बाजार की गहरी समझ और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, HUL के मौजूदा CEO रोहित जावा को वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 23.23 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला, जिसमें 3.65 करोड़ रुपये सैलरी, 11.45 करोड़ रुपये भत्ते, 3.78 करोड़ रुपये बोनस, और 2.76 करोड़ रुपये लॉन्ग-टर्म प्रोत्साहन शामिल थे। माना जा रहा है कि प्रिया नायर को भी इसी के आसपास सैलरी पैकेज मिलेगा।
प्रिया नायर की नियुक्ति भारतीय कॉरपोरेट जगत में लैंगिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। वह न केवल HUL के बोर्ड में शामिल होंगी, बल्कि यूनिलीवर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव (ULE) की सदस्य भी बनी रहेंगी। उनकी नियुक्ति से कंपनी को इनोवेशन और डिजिटल प्रीमियम उत्पादों के क्षेत्र में नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
प्रिया नायर, रोहित जावा की जगह लेंगी, जो 31 जुलाई 2025 को अपने पद से हट रहे हैं। जावा का कार्यकाल HUL के इतिहास में सबसे छोटा रहा, लेकिन उन्होंने चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों में कंपनी को मजबूती प्रदान की।
हालांकि प्रिया नायर की शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके 30 साल के अनुभव और यूनिलीवर के विभिन्न नेतृत्वकारी पदों पर काम करने से उनकी विशेषज्ञता का अंदाजा लगाया जा सकता है।