राष्ट्रीय

रॉड से पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, हत्या को हादसे में बदलने के लिए सिलेंडर पाइप खोलकर लगा दी आग

ओडिशा के कोरापुट में एक पति ने पत्नी की बेहरमी से हत्या कर दी। हत्याकांड को हादसा दिखाने के लिए उसने घर में आग लगा दी। जानिए कैसे खुला यह भेद ...

less than 1 minute read
Oct 11, 2025
क्राइम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ओडिशा के कोरापुट में भारतीय रिजर्व बटालियन में तैनात एक जवान ने निर्मम तरीके से पत्नी की हत्या कर दी। उसने हत्याकांड को हादसा दिखाने की पूरी कोशिश की। पुलिस ने आरोपी जवान शंकर पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप तो प्रेमी ने ऐसे लिया बदला, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद

पुलिस ने कहा कि 8 अक्टूबर को पति शंकर और पत्नी प्रियंका पांडा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान शंकर ने गुस्से में आकर प्रियंका को रॉड से पीट दिया। सिर पर चोट लगने के कारण प्रियंका बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से गैस सिलेंडर का पाइप खोलकर घर में आग लगा दी, ताकि पूरा घटनाक्रम हत्या के बजाए हादसा लगे।

आग लगने का नाटक किया

इसके साथ ही, घर में आग फैलने पर वह मदद के लिए पड़ोसियों के पास गया। वहीं, अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकलकर्मियों ने जब आग बुझाई तब तक प्रियंका का शव आधा जल चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटनास्थल पर मिले सबूतों ने साजिश पर पर्दा उठा दिया।

Published on:
11 Oct 2025 12:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर