Lok Sabha Elections 2024: मोतीनगर इलाके में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा, मेरा क्या कसूर था। मैंने दिल्ली के लिए काम किया, शायद इसलिए बीजेपी ने मुझे जेल भेज दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नई दिल्ली संसदीय सीट के मोती नगर में रोड शो किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं आज आप लोगों के सामने खड़ा हूं तो वो सिर्फ आप लोगों के प्यार और सहयोग की वजह से ही संभव हो पाया है। वो लोग (बीजेपी) कहते हैं कि 20 दिन बाद मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा। अब अगर आप लोग चाहते हो कि ऐसा ना हो, तो 25 मई को AAP और INDIA ब्लॉक को वोट देना। आप लोगों ने झाड़ू पर बटन दबाया तो मुझे दोबारा जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बता दें कि सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में आरोपी बनाया है। वो पिछले 21 मार्च से जेल में थे। लेकिन बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए 1 जून तक जमानत दिया है।