राष्ट्रीय

IMD का ताजा अपडेट: उत्तर-पूर्व भारत में झमाझम बारिश, कुछ राज्यों में गर्मी और धूलभरी आंधी का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।

2 min read
Jun 07, 2025
देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी (Photo-ANI)

Heavy Rainfall Warning: देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। एक ओर जहां उत्तर-पूर्व, दक्षिण और कुछ पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश हो रही है, वहीं कई क्षेत्रों में गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।

उत्तर-पूर्व भारत में भारी बारिश का पूर्वानुमान

10 से 13 जून के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह 7 और 11-13 जून के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी की आशंका है। इन राज्यों में नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

दक्षिण भारत में भी मॉनसून सक्रिय

केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रहेगा। 10 से 13 जून के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है। 12 और 13 जून को कर्नाटक और 13 जून को केरल में बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

पूर्वी और मध्य भारत में मिले-जुले मौसम के संकेत

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश जारी रहेगी। मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग तारीखों को गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 7 और 8 जून को अंडमान-निकोबार में भारी वर्षा का अलर्ट है।

उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी और धूलभरी आंधी का असर

11 से 13 जून के बीच उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 9, 10, 11 और 13 जून को धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।

तापमान और हीटवेव का पूर्वानुमान

IMD के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों तक उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। इसके अलावा, 9-11 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। 7-9 जून को ओडिशा और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की चेतावनी भी दी गई है।

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से तेज बारिश, आंधी और बिजली से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील की है। जिन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वहां जलभराव, भूस्खलन और ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका भी जताई गई है।

Updated on:
07 Jun 2025 05:59 pm
Published on:
07 Jun 2025 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर