Kaithal crime: हरियाणा के कैथल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी बेटी का रेप करवाया और फिर उसकी हत्या कर दी।
हरियाणा के कैथल जिले में हुई इस दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 15 साल की बेटी के साथ रेप करवाया और बाद में उसकी हत्या कर दी। यह घटना 21 मई को रादौर क्षेत्र के धौलरा गांव के पास हुई। शुरू में इसे ट्रक से टक्कर का हादसा माना गया, लेकिन बाद में जांच से पता चला कि यह सुनियोजित हत्या थी। दरअसल, महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर क्राइम की ऐसी कहानी लिखी कि पुलिस भी हैरान रह गई।
बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी सहेली की सलाह पर और प्रेमी लाडी की धमकी के बाद अपनी बेटी को हंसूमाजरा गांव में लाडी के पास ले गई। वहां लाडी ने किशोरी को बेहोशी की दवा दी, जिसके बाद उसने रेप किया। किशोरी के चीखने पर मां और रेखा ने उसे और दवा दी, जिसकी ओवरडोज से उसकी मौत हो गई।
इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क पर फेंक दिया गया और ट्रक चालक की मदद ली गई। लड़की की रस्म किर्या के दिन मां ने अपने पति को सच्चाई बताई, जिसके बाद पति ने पुलिस को सूचित किया।
यमुनानगर में जीरो FIR दर्ज की गई, जिसे बाद में कैथल के गुहला थाने में स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने मां, रेखा, डॉक्टर राजेश, रणजीत सिंह, और अन्य को गिरफ्तार किया। लाडी और उसके साथी मिट्ठू की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, रेप, और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।