राष्ट्रीय

भारत में बनेगा 5th-Gen Super Sukhoi, 26 हजार करोड़ रुपए की PM Modi ने दी मंजूरी

IAF's Sukhoi Fighter Jets : HAL के कोरापुट डिवीजन में इनका निर्माण ​किया जाएगा। निर्माण के साथ चरणबद्ध तरीके से सुखोई को अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना ने अपनी स्क्वाड्रन ताकत बढ़ाने की दिशा में 12 उन्नत सुखोई-30 लड़ाकू जेट खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक निविदा जारी की है।

less than 1 minute read

IAF's Sukhoi Fighter Jets : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने लड़ाकू सुखोई विमानों के लिए 240 एयरो-इंजन की खरीद को मंजूरी दे दी। इसके लिए 26 हजार करोड़ रुपए भी मंजूर कर दिए गए हैं। इसकी खरीद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) करेगा। भारतीय वायु सेना (IAF) के लड़ाकू सुखोई-30 एमकेआई (SU-30MKI) में एएल-31एफपी इंजन लगाया जाता है। IAF के इन विमानों के लिए एयरो-इंजन की डिलीवरी एक साल बाद शुरू होकर आठ साल की अवधि में पूरी होगी। इन इंजनों में 54 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री होगी।

इनका निर्माण HAL के कोरापुट डिवीजन में ​किया जाएगा। निर्माण के साथ चरणबद्ध तरीके से सुखोई को अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना ने अपनी स्क्वाड्रन ताकत बढ़ाने की दिशा में 12 उन्नत सुखोई-30 लड़ाकू जेट खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक निविदा जारी की है। जिसका निर्माण रूसी मूल उपकरण निर्माताओं की साझेदारी में भारत में किया जाएगा। इससे अपग्रेडशन से वायु सेना को बड़ी ताकत मिलेगी और विदेशी मूल के उपकरण निर्माताओं पर निर्भरता भी काफी कम हो जाएगी।

सुखोई की बढ़ाई जाएगी मारक क्षमता

सुखोई की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए इसमें ऐसा राडार, नये इंजन, आईआरएसटी सेंसर, अगली पीढ़ी के आरडब्ल्यूआर, एडवांस जैमर, वैमानिकी, नए ईडब्ल्यू सूट, डीएफसीसी, भारतीय मिसाइलें और बम लगाए जाने हैं। एचएएल में अपग्रेड होने के बाद सुखोई-30 रूसी जेट नहीं रहेगा, बल्कि 78 फीसदी स्वदेशीकरण होने के बाद भारतीय जेट में बदल जायेगा। गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना के पास रूस में निर्मित सुखोई-30 एमकेआई भारतीय वायु सेना के सबसे शक्तिशाली और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लड़ाकू बेड़े में से एक है।

Updated on:
03 Sept 2024 12:02 pm
Published on:
03 Sept 2024 07:10 am
Also Read
View All

अगली खबर