राष्ट्रीय

भारत-पाकिस्तान में क्या आज खत्म हो जाएगा सीजफायर? भारतीय सेना ने दिया ये जवाब

India Pakistan Ceasefire: भारतीय सेना ने पुष्टि की है कि रविवार 18 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) स्तर की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है।

2 min read
May 18, 2025
indian army

India Pakistan Ceasefire: भारतीय सेना ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अपना बयान जारी किया है। सेना ने भारत-पाक के बीच सीजफायर खत्म करने की खबरों का खडंन किया है। उन्होंने कहा है कि यह महज बस अफवाह है और सीजफायर खत्म नहीं हो रहा है। भारतीय सेना ने कुछ मीडिया हाउस के इस दावे को खारिज किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर रविवार को समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच कथित तौर पर डीजीएमओ स्तर की वार्ता पर भी स्पष्टीकरण दिया है।

अनिश्चित काल तक रहेगा जारी

भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि कुछ मीडिया हाउस में यह रिपोर्ट चल रही है कि आज भारत-पाक सीजफायर खत्म हो रहा है। यह खबरें सही नहीं है। वहीं, डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) स्तर की बातचीत पर सेना ने कहा कि आज कोई बातचीत निर्धारित नहीं की गई है। सेना ने साफतौर पर स्पष्ट रूप से कहा है कि 12 मई को भारत-पाक के डीजीएमओ के बीच जो सीजफायर को लेकर बातचीत हुई। उसमें कोई समाप्ति तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यानी यह अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।

इंडियन आर्मी ने कर दिया क्लीयर

आपको बता दें कि भारत-पाक के सीजफायर को लेकर कुछ मीडिया संस्थानों की ओर से खबरें चलाई गई कि आज भारत-पाक के डीजीएमओ स्तर की बातचीत होगी। इसका मुख्य उद्देश्य भारत-पाक के सीजफायर खत्म होने को लेकर है। भारतीय सेना ने इन सभी खबरों को झूठी बताया है।

सेना ने पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का दिया मुंहतोड़ जवाब

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया। बॉर्डर से सटे शहरों को निशाना बनाकार ड्रोन और मिसाइल दागे गए। सेना ने पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल को हवा में ही नाकाम कर दिया।

Updated on:
18 May 2025 01:44 pm
Published on:
18 May 2025 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर