Indian Railways ने जम्मू-कश्मीर वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब यहां खासकर कश्मीर के बाशिंदों को रेल यात्रा की सहूलियत होगी।
Indian Railways ने जम्मू-कश्मीर वासियों को श्रीनगर तक वंदेभारत का तोहफा देने के बाद एक और सरप्राइज दिया है। रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए Jammu Tawi की हैसियत बढ़ा दी है। अब जम्मूतवी भारतीय रेल के नए डिविजन Jammu Railway Division का हेडक्वार्टर होगा। यह बदलाव 1 जून 2025 से लागू कर दिया गया है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी कर दिया है।
सचिव अरुणा नायर के मुताबिक नया जम्मू डिविजन बनने के बाद फिरोजपुर डिविजन के कुछ रेलवे स्टेशन का अधिकार क्षेत्र हस्तांतरित कर दिया गया है। Northern Railway का हिस्सा बने जम्मू डिविजन को पठानकोट-जम्म-शहीद कैपटेन तुषार महाजन-श्रीनगर-बारामूला के 423 किमी सेक्शन का अधिकार फिरोजपुर डिविजन से मिल गया है। इसी तरह भोगपुर सिरवाल से पठानकोट का 87 किमी का सेक्शन जम्मू डिविजन के हवाले किया गया है। पठानकोट से जोगिंदर नगर का 164 किमी क्षेत्र का सेक्शन भी इसमें शामिल है।
भारतीय रेल ने नया डिविजन शुरू करने का प्रस्ताव पहले किया था ताकि कश्मीर तक ब्रोड गेज कनेक्टिविटी शुरू की जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला लिंक किया। यह डिविजन बनने के बाद Indian Railways के देशभर में 69 हो गए हैं, जो 17 जोन में फैले हैं।
नया जम्मू डिविजन बनने से इस क्षेत्र में नई नौकरियां आएंगी। इंफ्रा बूस्ट होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जो पूरे राज्य की ग्रोथ में मददगार साबित होगा। 742.1 किमी के जम्मू रेलवे डिविजन से कश्मीर का नेटवर्क देश के अन्य हिस्से से जुड़ गया है। Northern Railways में यह डिविजन छठा है, जो अंबाला, दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद और फिरोजपुर के बाद जुड़ा है।