Ajab Gajab: सूरत के तीन इंजिनियरिंग छात्रों ने ऐसी इलेक्ट्रिक कैप्सूल कार (Electronic Capsule Car) बनाई है, जिसे भविष्य की कार कहा जा रहा है। इस कार की खास बात यह है कि इसमें टायर और स्टीयरिंग नहीं है। जानें पूरी खासियत-
Ajab Gajab: सूरत के तीन इंजिनियरिंग छात्रों ने ऐसी इलेक्ट्रिक कैप्सूल कार (Electronic Capsule Car) बनाई है, जिसे भविष्य की कार कहा जा रहा है। इस कार की खास बात यह है कि इसमें टायर और स्टीयरिंग नहीं है, बल्कि इसे चलाने के लिए गेमिंग जॉयस्टिक और मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। इसे भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से भी चलाया जा सकेगा। मात्र साढ़े तीन महीने में बनाई गई यह कार एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चल सकती है और यह 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देती है। इसे शिवम मौर्या, संगम मिश्रा और दलजीत ने मिलकर कुल 65,000 रुपए की लागत से तैयार किया है।
यह कार चार फीट लंबी और छह फीट चौड़ी है और इसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठ सकता है। यह फ्यूचरिस्टिक कैप्सूल कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और इसका डिजाइन बाकी कारों से बहुत अलग है। इसे बनाने के लिए जरूरी सामान तो खरीदा गया है, लेकिन ज्यादातर कच्चा माल शहर की कबाड़ की दुकानों से लिया गया है।